नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश भाजपा द्वारा आम आदमी पार्टी के थीम सॉन्ग में प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की अनुमति के बिना उनके द्वारा फिल्माए गए फिल्मों व गानों के क्लिपिंग्स के इस्तेमाल करने पर और अपने चुनावी कैंपेन के लिए बच्चों का इस्तेमाल करने पर की गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
मनोज तिवारी ने कहा कि ये साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल विधानसभा चुनाव के परिणाम से अभी से घबराए हुए हैं और मेरी छवि खराब करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. आम आदमी पार्टी ने अपने ओछेपन का सबूत दिया है. आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह निराश और हताश हो चुके हैं, क्योंकि उन्हें दिल्ली की जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है और ऐसे में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए आम आदमी पार्टी निम्न स्तरीय हथकंडे अपना रही है.
आम आदमी पार्टी का ये वीडियो चुनाव आचार संहिता के नियमों के भी खिलाफ था इसलिए प्रदेश भाजपा विधि एवं विधायी विभाग ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी अपने चुनावी कैंपेन के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रही है उससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि आम आदमी पार्टी और उनके कार्यकर्ता संवेदनहीन है और अपनी वाहवाही कराने के लिए छोटे बच्चों के कोमल मन से खेल रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है जब आम आदम पार्टी ने ऐसा काम किया है. पहली भी चुनाव के कैंपेन के लिए आम आदमी पार्टी ने महिलाओं, मजदूरों की तस्वीरों का इस्तेमाल किया है. ऐसा करके आम आदमी पार्टी अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रही है.