रामगढ़(घाटो): इन दिनों क्षेत्र में चिमनी ईट भट्ठे वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों ईंट भट्ठे अवैध रूप से संचालित हैं जिसमें राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है. वही इस संबंध में बताया जाता है कि फरसा बेड़ा, गोसी, और हुरदाग , केदला ,बूट बेड़ा ,आदि जगहों में चिमनी ईट भट्ठा धू-धू कर अवैध कोयले से संचालित हो रहा है. वही सूत्र यह भी बताते हैं कि रात के अंधेरे में साइकिल द्वारा अवैध कोयला चोरी छुपे इन ईटा भट्ठा में पहुंचाया जाता है.
सूत्र यह भी बताते हैं कि इस प्रकार के चिमनी ईंट भट्ठों के कारण पर्यावरण काफी प्रभावित हो रहा है. वहीं जंगल की कटाई भी तेजी से हो रही है. चिमनी ईट भट्ठा के मालिकों द्वारा मिट्टी की कटाई करने को लेकर कई बेस कीमती पेड़ पौधों को को नष्ट कर दिया जा रहा है. जिसे हर भरा जंगल विरान होता जा रहा है. वहीं संबंधित अधिकारी मौन साधे हुए हैं समय रहते अगर जंगल को नहीं बचाया गया तो आने वाले समय में ग्रामीणों को पानी व शुद्ध हवा का घोर संकट का सामना करना पड़ेगा.