जमशेदपुर: शहर में अपराधी बेलगाम है. आए दिन बेखौफ अपराधी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. रात तो रात दिन के उजाले में भी बड़ी आसानी से बेखौफ अपराधी घटना को अंजाम दे कर पुलिस के सामने खुली चुनौती पेश कर रहे हैं.
ताजा घटना उलीडीह थाना क्षेत्र का है. जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने दडिमना रोड स्थित मून सिटी के समीप एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
युवक का नाम सुमन रक्षित बताया जाता है. हालांकि हत्या के कारणों का अब तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि सट्टेबाजी को लेकर युवक की हत्या की गई है. बताया जाता है कि युवक जेकेएस कॉलेज का छात्र था. फिलहाल उसने पढ़ाई छोड़ दी थी और अपने पिता के व्यवसाय में हाथ बंटाता था.
पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. वहीं पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा भी मिला है. सूत्र बताते हैं कि किसी शिवम नामक अपराधी ने युवक की हत्या की है. हालांकि पुलिस ने अभी इससे इंकार किया है. वैसे घटना के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.
आपको बता दें कि पिछले 2 दिनों के भीतर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी सहित कई आपराधिक घटनाओं से शहर की विधि व्यवस्था चरमरा गई है. ऐसे में इन अपराधियों पर नकेल कसना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी.