रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आज नमो पतंग उत्सव का आयोजन किया गया. मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग भी दिखे. इस दौरान लोगों ने पतंगबाजी का आनंद लिया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति का जज्बा नजर आया.
समिति के मुकेश काबरा ने बताया कि राजधानी में पिछले सात वर्षों से नमो पतंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत सांसद संजय सेठ ने की थी. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति को बचाये रखना है. आज के युवा मकर संक्रांति के महत्व को समझें, इसी उद्देश्य को लेकर इसकी शुरुआत की गयी थी. मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद संजय सेठ ने किया.
इस मौके पर विधायक सीपी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे. नमो पतंग उत्सव को लेकर समिति द्वारा बच्चों के बीच एक हजार पतंग और लटाई का वितरण किया गया.
इस दौरान संस्था द राइजिंग स्टार द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. वहीं मारवाड़ी युवा मंच द्वारा खिचड़ी भोग का भी वितरण किया गया.