मध्यप्रदेश: बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्रिज ले जा रहे बड़े ट्रक में आज अचानक आग लग जाने से ट्रक और अधिकांश सामान क्षतिग्रस्त हो गया.
सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी वीडीएस परिहार ने बताया कि यहां से 10 किलोमीटर दूर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम जामनिया के समीप फ्रिज ले जा रहे बड़े ट्रक में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गयी. आग लगने के चलते ट्रक का चालक और सह चालक ने कूदकर अपने को सुरक्षित किया. इसके उपरांत जलता हुआ ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे उतरकर पलट गया.
सेंधवा से पहुंचे दो अग्निशामक दलों ने ट्रक की आग पर ग्रामीणों की सहायता से काबू पाया, लेकिन तब तक अधिकांश फ्रिज और ट्रक का बड़ा हिस्सा आग से क्षतिग्रस्त हो चुके थे.
बताया गया है कि ट्रक में लगभग 150 फ्रिज रखे हुए थे. ट्रक फ्रिज लेकर महाराष्ट्र के पुणे से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जा रहा था.