कुंदाः कुंदा थाना क्षेत्र के बनियाडीह के जंगल में अवैध रूप से बड़ी कमाई को लेकर अफीम माफियाओ के द्वारा बड़े पैमाने पर लगाई गई है.
अफीम की खेती इस दौरान बनियाडीह के जंगल में अभियान चलाई जा रही है. अभियान का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक रंजीत रोशन के द्वारा चलाया जा रहा है.
अभियान में शामिल कुंदा थाना प्रभारी रामबृक्ष राम, प्रशिक्षु दरोगा भोलानाथ प्रमाणिक, पीएसआई कमलेश तिर्की, पीएसआई रामदेव कुमार, हंटरगंज वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्यभूषण कुमार फॉरेस्टर मुरली सिंह एवं वन कर्मी समेत आईआरबी और सैट के जवान शामिल है.
अभियान में अवैध रूप से लहलहा रहे अफीम की फसल को लगभग 35 एकड़ में ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन के द्वारा नष्ट किया गया.
अब तक अभियान चलाकर लगभग 95 एकड़ में अफीम की खेती को नष्ट कर दी गई है. लेकिन इन मामलों में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई.