रांची: विधानसभा निर्वाचन 2019 में प्रशंसनीय कार्य के लिए आज रांची के अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस मौके पर निर्वाची पदाधिकारी लोकेश मिश्रा ने आयोजित कार्यक्रम में कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि भविष्य में भी सभी कर्मियों से दायित्वों के प्रति इसी तरह कर्तव्यनिष्ठ बने रहने की उम्मीद है. उन्होंने सभी कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
रांची समाहरणालय बी ब्लॉक स्थित कमरा संख्या 505 में आयोजित कार्यक्रम में कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए निर्वाची पदाधिकारी, रांची सह अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, रांची लोकेश मिश्रा ने कहा कि भविष्य में सभी कर्मियों से दायित्वों के प्रति इसी तरह कर्तव्यनिष्ठ बने रहने की उम्मीद है. उन्होंने सभी कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
प्रशस्ति पत्र पाने वालों का नाम- बलराम दास ,रामसेवक महतो, तरुण कुमार वर्मा, जावेद अहमद खान, हेना प्रीति टोप्पो , राजीव रश्मि कांत.