रांची: राज्य के कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निदान का भरोसा दिलाया है. भोक्ता ने आज चतरा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ -साथ सारी मूलभूत सुविधाएं भी अविलंभ बहाल की जायेगी.
कैबिनेट मंत्री द्वारा चतरा विधान सभा क्षेत्र के कान्हाचट्टी प्रखंड से पंचायत स्तरीय जनता आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की गई. इस दौरान कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल, चारु, जमरी व मदगडा पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गावों का भ्रमण कर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं अपने भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा मंत्री का भव्य स्वागत भी किया गया.
इस मौके पर हेमंत सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुए लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निदान किया जायेगा तथा उनके क्षेत्र के विकास के साथ साथ सारी मुलभुत सुविधाएं भी अविलंभ बहाल की जायेगी. इस मौके पर बड़ी संख्या मे उनके समर्थक मौजूद थे.