साहेबगंज: गुरुवार को बरहरवा बिंदुधाम पथ कांग्रेस कार्यालय में 11 बजे दिन में एक बैठक आहूर्त की गई जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास ने की.
बैठक में सामने आ रहे महापर्व 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को लेकर चर्चा की गई जिसमें सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को प्रातः 7:30 बजे कांग्रेस कार्यालय( बिंदुधाम पथ ) के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा.
बैठक में जिला उपाध्यक्ष बरकत खान, जिला महासचिव मिठुन मंडल, प्रखंड सचिव निताय सरकार, वरिष्ठ कांग्रेसी अनन्त लाल भगत, भोलानाथ महतो, चंदन राम, जमीर शेख, गुलजार हुसैन सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.