बिश्वजीत शर्मा,
साहेबगंज(बरहरवा): बीएसके काॅलेज बरहरवा में सेमेस्टर-5 2019 की परीक्षा दिनांक 17/1 /2020 दिन शुक्रवार से शुरू हो गया. इस परीक्षा में कुल 1006 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया.
परीक्षा के सफल संचालन में केन्द्राधीक्ष डा0 सुधीर कुमार सिंह सह केन्द्राधीक्ष डा0 श्यामकिशोर सिंह परीक्षा नियंत्रक डा0 चंदन वोहरा एवं उप परीक्षा नियंत्रक डा0 रंजनकांत साहा मुस्तैदी के साथ परीक्षा को सही ढ़ंग के हो इसके संचालन में लगे हुए थे.
इस मौके पर सिन्दो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय से भी आये हुए पर्यवेक्षकों ने हो रहे परीक्षा का अवलोकन किया एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा को देखा. विलक्षण कार्य में लगे प्रोफेसर विवेकानंद राय, डा0 अनिल सरकार, डा0 विरेन्द्र कुमार एवं डा0 महाकान्त झा भी मौजूद थे.