सुभाष प्रसाद सिंह,
जामताड़ा: जामताड़ा जिला स्थापना समिति की आयोजित बैठक में राजस्व शाखा में कार्यरत मृत आनुसेवक स्व0 विजय कुमार झा की जगह उनके सुपुत्र दीपक कुमार झा को निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर अंचल कार्यालय करमाटांड़ में प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया गया.
जबकि मृत सरकारी सेवक स्व. शिवलाल देहरी जो कि पंचायत सचिव, प्रखंड विकास कार्यालय, कुंडहित में प्रतिनियुक्त थे.
अनुकंपा के आधार पर इनके सुपुत्र भानुप्रताप देहरी को निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर अंचल कार्यालय, नाला में प्रतिनियुक्ति हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.
मौके पर उपायुक्त गणेश कुमार ने दोनों चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी. अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक एवं सेवा भावना से करने की अपील की.