गढ़वा: गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित फूल व्यवसायी मंटू मालाकार पर शुक्रवार रात को अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की, लेकिन वे इस हमले में बाल-बाल बच गये.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय फूल व्यवसायी मंटू मालाकार कल रात अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, इसी दौरान दानरो नदी स्थित पीपा पुल के पास पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने उनपर तीन गोलियां चलायी. एक गोली मंटू मालाकार के दाहिने कान को छेदते हुए बाहर निकल गयी तथा दूसरी गोली कंधे को छूते हुए पार कर गयी, जबकि एक गोली हवा में निकल गयी.
बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है.
घायल फूल व्यवसायी ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि वे अपनी दुकान बंद कर वापस लौट रहे थे, तभी पीपा पुल के निकट अपराधियों ने पहले आवाज लगायी, जैसे ही उन्होंने अपनी मोटरसाईकिल को धीरे किया, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन वे वहां से भागने में सफल रहे.