रांची: झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्यभर के विभिन्न हिस्सों में शनिवार सुबह से ही मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. सुबह में घने कुहासे के कारण रफ्तार धीमी रही, वहीं बादल छाये रहने के साथ ही बारिश की भी संभावना जतायी गयी है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में चार दिनों तक मौसम में बदलाव का असर देखा जाएगा, बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक झारखंड पर एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ रहा है, इसी कारण बारिश होने के आसार है.
बारिश के कारण अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री तक गिरावट आएगी, लेकिन न्यूनतम पारा ज्यादा नहीं गिरेगा. इसलिए ज्यादा ठंड पड़ने की उम्मीद कम है.
बताया गया है कि रविवार को भी रांची समेत पूरे राज्य में बारिश होगी, वहीं 20 व 21 को भी कुछ स्थानों पर बारिश के आसार है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री रहने की संभावना है, वहीं बादल छंटने के बाद ठंड में बढ़ोत्तरी होगी.