पंकज सिन्हा,
लातेहार: बालुमाथ प्रखंड स्थित सेरेगड़ा में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा एक कार्यक्रम किया गया. जिसमें करीब सैकड़ों महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.
वहीं इस कार्यक्रम की अध्यछता नेहरू युवा केंद्र की लक्ष्मी कुमारी ने की. महिलाओं को यह बताया गया कि यह एक युवा केंद्र है, जिसमें महिलाओं को संघटित करना और उनको रोजगार की जानकारी देना सहित. जिसमें कई तरह के सिलाई, कढ़ाई, कम्प्यूटर सहित कई ट्रेनिग भी दिया जाता है.
इस केंद्र में जिसमें फुटबॉल मैच, भाला फेक, चार सौ मीटर की पुरुषों की दौड़, दो सौ मीटर लड़कियों की दौड़, कबड्डी की खेल भी किया जाता है.
वहीं इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक की लक्ष्मी कुमारी, राजेश कुमार, रंजीत यादव, एमपीएस मनीष कुमार, रीता कुमारी, सिंगल बिंदडो के ललन कुमार आदि उपस्थित थे.