साहेबगंज (बरहरवा): बीएसके काॅलेज बरहरवा शनिवार को NSS यूनिट पांचों इकाई के तत्वावधान में भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग नई दिल्ली के पत्र के आलोक में ‘Fit India Cyclation’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में NSS की उपरोक्त इकाइयों के द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयं सेवकों ने भाग लिया.
रैली महाविद्यालय से निकलकर बरहरवा उच्च विद्यालय तक गई. इस रैली के माध्यम से लोगों को एक संदेश दिया गया कि साइकिल का अधिक से अधिक उपयोग कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है एवं साथ ही हमलोग स्वास्थ्य भी रह सकते हैं.
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सुधिर कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर महाविद्यालय के NSS यूनिट के पदाधिकारी डा0 श्यामकिशोर सिंह, डा0 चंदन वोहरा, डा0 बाल गोबिंद कश्यप, डा0 रंजनकांत साहा के अलावा छात्र छात्राएं एवं ग्रामीण ने भाग लिया.