देवघर: उपायुक्त नैंसी सहाय ने जिला समाज कल्याण कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यालय कर्मियों व कार्यालय के क्रियाकलापों से अवगत हुई. इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं अभिलेखों के संधारण की गहन समीक्षा कर सभी लिपिकों को कैशबुक, रोकड़ पंजि से लेकर कार्यालय के सभी अभिलेखों को संधारित करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने समाज कल्याण कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों को बेहतर ढंग से कार्य करने एवं अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी पूर्वक करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा कार्यालय से संबंधित पंजि संधारण, कैशबुक, आगत-निर्गत पंजि एवं स्थापना व एमडीएम से जुड़े रोकड़ पंजि से जुड़ी समीक्षा कर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया. साथ हीं समाज कल्याण विभाग व बाल संरक्षण विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर वास्तुस्थिति से अवगत हुई. इसके अलावे उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि योजनाओं के सही क्रियान्वयन के साथ महीने में दो बार नियमित रूप से सीडीपीओ के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा करते रहे. इसके अलावे उपायुक्त ने तेजस्वनी क्लब के गठन को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्बल गठन के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आर्थिक, समाजिक रूप से महिलाओं को सशक्त करने का एक बेहतर माध्यम बनें.
निरीक्षण के क्रम में उपयुक्त ने विभाग के सामान्य व्यवस्थाओं के अतिरिक्त जन शिकायत से संबंधित मामलों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि कार्यालय कर्मियों के कार्यों का बंटवारा सही तरीकें से करें, ताकि कोई भी कार्य लंबित न रहे.
इसके अलावा उपायुक्त नैन्सी सहाय ने कार्यालय निरीक्षण के क्रम में कर्मचारियों की उपस्थिति, उपस्थिति पंजि व बायोमेट्रिक एटेंडेंस की स्थिति से अवगत हुई.