बोकारो: बोकारो सिटी थाना अंतर्गत पत्थर कट्टा चौक पर रेलवे ठेकेदार विश्वामित्र राय के ऊपर मोटरसाइकिल से आए अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया, लेकिन वे अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोलीबारी में बाल-बाल बच गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे ठेकेदार विश्वामित्र राय अपने चिरा चास स्थित आवास से हुंडई कार में सवार होकर बोकारो मॉल जा रहे थे. इस क्रम में पत्थर कट्टा चौक के नजदीक मोटरसाइकिल से आए दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो गोलियां चलाई जो सीधे कार के बाएं तरफ की गेट पर जाकर लगी. जिससे दरवाजे पर छेद हो गए.
बाद में बोकारो डीएसपी सिटी ज्ञानरंजन मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की है और जांच सही दिशा में चल रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस मामले में दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.