सुभाष प्रसाद सिंह,
जामताड़ा: जामताड़ा में प्राचार्य ने विद्यालय की मूलभूत समस्याओं एवं आवश्यकताओं को उपायुक्त के समक्ष रखा और निदान कराने की अपील की. छात्र-छात्राओ के लिए सौर उर्जा से संचालित सोलर लाईट एवं सोलर वाटर हीटर लगाने, विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए पानी की समस्या को दूर करने, जिला प्रशासन के द्वारा 10 डस्टबीन (गीला कचड़ा व सूखा कचड़ा) उपलब्ध कराने, साल में एक बार दंत एवं नेत्र विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं का आवश्यक जांच की अपील की.
विद्यालय मेें उपलब्ध छोटे-छोटे भूखंडों का विशेषज्ञों द्वारा निरीक्षणोपरांत समतलीकरण कराकर बच्चों के लिए खेल-कूद मैदान का निर्माण , विद्यालय के मुख्य द्वार के नजदीक स्थित बड़े गड्ढे को भरवाने, विद्यालय को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क का विद्वालय द्वार तक विस्तार करने, साथ ही रूबेला एवं मिजल्स की रोकथाम के लिए टीका-करण कराने की अपील की.
उपायुक्त ने मूलभूत आवश्यकताओं को चरणबद्ध तरीके से निष्पादन, समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त, गणेश कुमार, जिप अध्यक्षा सह सलाहकार समिति की सदस्य, श्रीमति दीपिका बेसरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सदस्य जामताड़ा बांके बिहारी सिंह, नवोदय विद्यालय जामताड़ा की प्राचार्या सह सदस्य सचिव स्वास्तिक कुंडू, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.