नई दिल्ली: मोदी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है. वाराणसी में भाजपा ने नागरिकता कानून के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया था. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी शामिल हुए थे.
स्मृति ईरानी ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी से कहना चाहती हैं कि उनकी दस पुश्तें भी खत्म हो जाएंगी तब भी कोई सावरकर नहीं बन सकता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को क्या पाकिस्तान इतना प्यारा है कि देश की पुलिस पर पत्थर मारे.
ईरानी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से कश्मीरी पंडितों को निकाला गया. ऐतिहासिक और राजनीतिक दृष्टि से जो विषय समाज और राष्ट्र के सामने प्रश्न बनकर उभरा था उसका जवाब प्रधानमंत्री मोदी से ही मिलना नसीब था. उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर विभाजन की गोरों की सीख को कांग्रेस पार्टी ने अपना संस्कार बनाया.