उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक द्वारा महिला के साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि शिकोहाबाद इलाके में एक 32 वर्षीय महिला शनिवार रात शादी समारोह में खाना बनाने के लिए गई थी.
महिला का आरोप है कि शादी के बाद वह देर रात ई-रिक्शा में बैठक अपने घर आ रही थी. उसी दौरान रिक्शा चालक 35 वर्षीय रामू कठेरिया ने उसके साथ बलात्कार किया.
उन्होंने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया.