डालटनगंज(मेदिनीनगर): पलामू जिले में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत 19 जनवरी 2020 को हुई. उपायुक्त-सह-जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि ने पलामू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (सदर अस्पताल) में बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाकर अभियान की विधिवत शुरूआत की. साथ में सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी व अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.
यह अभियान 21 जनवरी तक चलेगा. अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो रोधी खुराक पिलायी जायेगी. 19 जनवरी को चिन्हित बूथों पर और 20 एवं 21 जनवरी 2020 को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलायी जाएगी.
उपायुक्त-सह-जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि ने सभी अभिभावकों से अपील किया है कि वे अपने बच्चों को पोलियो रोधी दवा अवश्य पिलायें.
उन्होंने कहा है कि एक भी बच्चा पोलियो रोधी खुराक पीने से नहीं छूटे, इसके लिए जिला प्रशासन के साथ आमलोगों की सहभागिता आवश्यक है.
मौके पर एसएमओ बलेमा देवगम, डॉ. एमपी सिंह, डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता, हॉस्पिटल मैनेजर सुमीत कुमार श्रीवास्तव, अर्बन डीपीएम सुखराम बाबु, डीपीसी अभिषेक आनंद, रिजनल कॉडिनेटर डॉ. राजीव रंजन वर्मा आदि डॉक्टर, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
’आज 1239 बूथों पर पिलायी जाएगी खुराक’
अभियान की शुरुआत के बाद पलामू में 1239 बूथों पर पोलियो की दवा पिलायी जा रही है. इसके लिए 2279 टीम लगाये गये हैं, जबकि 256 सुपरवाईजर अभियान का पर्यवेक्षण कार्य में जुटे हैं.