डालटनगंज(मेदिनीनगर): पलामू जिले में फिट इंडिया साइकिल दिवस का आयोजन किया गया. इसके तहत नावाबाजार प्रखंड के तुकबेरा गांव में आज फिट इंडिया मूवमेंट के तहत सखी मंडल की दीदियों ने साइकिल चलाकर लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया.
सखी मंडल की दीदियों ने यह संदेश दिया कि साइकिल चलाकर कैसे शारीरिक रूप् से तंदरूस्त रहा जा सकता है. इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा. जागरूकता से ही पलामू स्वस्थ व बीमारी मुक्त हो सकेगा.