पटना : क्या बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में वाकई सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इफ्तार पार्टी को लेकर तंज कसा है. चार तस्वीर ट्वीट कर उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर फलहार का आयोजन करते तो और सुंदर-सुंदर तस्वीर आती.
गिरिराज सिंह ने जो तस्वीरें ट्वीट की हैं, उन तस्वीरों में सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, जीतनराम मांझी के साथ-साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी शामिल हैं.
कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फ़ोटो आते??…अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है??? pic.twitter.com/dy7s1UgBgy
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) June 4, 2019
ज्ञात हो कि बिहार में बीते दो दिनों में इफ्तार का दौर जारी है. बीजेपी, जेडीयू, लोजपा और आरजेडी ने इफ्तार पार्टी दी है. इफ्तार के मौके पर नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी वर्षों के बाद साथ-साथ दिखे. इसके बाद से कयासों का बाजार गर्म हो गया. इस बीच गिरिराज सिंह का यह ट्वीट काफी कुछ बयां कर रहा है.