हजारीबाग: प्रखंड मुख्यालय स्थित धार्मिक सह पर्यटक स्थल महावर पहाड़ वन परिक्षेत्र में रविवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक प्रखंड इकाई बरकट्ठा के बैनर तले वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां मुख्य अतिथि स्थानीय प्रमुख रामलखन मेहताविशिष्ठ अतिथि बीईईओ अशोक कुमार पॉल, प्रमंडलीय महासचिव अवधेश साहू, जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह एवं जिले के विभिन्न व विभिन्न प्रखंड के संघ पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल हुए. मौके पर सभी आगुन्तक अतिथियों को माला पहनाकर व साल ओढाकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शिक्षको ने एकजुटता का परिचय दिया.
समारोह में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया. संघ के प्रमंडलीय महासचिव अवधेश साहू ने कहा इस तरह के आयोजन से शिक्षक रिफ्रेश होते है एवं शिक्षको में ऊर्जा का संचार होता है. वहीं जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने संघ के समस्याओं को हर संभव दूर करने का आश्वाशन दिया. उन्होंने संघ के प्रति समर्पित रहने का आह्वाहन किया. उन्होंने कहा कि आपकी पहचान संघ से है. शिक्षको की एकजुटता अहम है.
मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षकाओं ने संकल्प लिया कि जिले के शैक्षणिक दृष्टिकोण से राज्य स्तर पर ऊंचा पायदान पर लाने का भरसक प्रयास किया जाएगा. वहीं बीईईओ ने भी इस तरह के शिक्षक मिलन समारोह की सराहना की. साथ ही शिक्षक मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का संचालन कर रहे यमुना साव ने अपने चिर परिचित अंदाज में हास्य बंग्य के तीर छोड़े जिससे पूरा माहौल खुशमिजाज बन गया. वहीं उन्होंने कुमार विश्वास रचयित कविता पढ़कर मंत्रमुग्ध किया. वहीं उन्होंने एक कुशल एंकरिंग करते हुए हास्य वंग्य से लोगो को खूब हंसाया. हंसी ठिठोली के बीच कई शिक्षको ने गीत, चुटकुले व कविता से समारोह को रंगीन बनाया.
इसके पश्चात सामूहिक रूप से वनभोज का आनंद लिया गया. मौके पर अजपता के प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, मुरलीधर महतो, दिनेश महतो, किशुन महतो, यमुना बैठा, महेंद्र प्रसाद, चाइना चक्रवर्ती, मंजू बाला, राजेन्द्र प्रसाद यादव, कलावती देवी, साबना सरीन, रामचन्द्र प्रसाद, छत्रु प्रसाद, रियाजुद्दीन अंसारी, महादेव ठाकुर, कैलाश पासवान, कुलदीप प्रसाद, रंजीत सिंह, अनूप केशरी, संतोष कुमार, अरविंद प्रसाद चौधरी, शंकर प्रसाद, महेश गुप्ता, केजिबिभी वार्डेन मनीषा कुमारी, पूनम महतो, सीआरपी बिनोद शर्मा, फलजीत राणा, संजय प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे.