नई दिल्ली: दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में सोमवार को दिल्ली नगर निगम दफ्तर में आग लग गई. सूचना पर दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने का काम जारी है.
बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में दिल्ली के किराड़ी इलाके में कपड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई थी. आग जिस वक्त लगी उस वक्त गोदाम में कुछ लोग सो रहे थे. आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इससे पहले दम घुटने से 10 लोगों की मौत हो गई. जान गंवाने वाले सभी एक ही परिवार के थे.