गया: शनिवार को बिहार में गया एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने म्यांमार की पांच महिलाओं को तीन लाख अमेरिकी डॉलर के साथ हिरासत में लिया है. कस्टम विभाग ने म्यांमार की पांच महिलाओं के पास से तीन लाख डॉलर बरामद किए. पुलिस पांचों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि ये महिलाएं म्यांमार इंटरनेशल के विमान से म्यांमार जाने की तैयारी में थीं. इसी दौरान एयरपोर्ट पर जांच के समय कस्टम अधिकारियों ने इन्हें पकड़ा. महिलाओं ने अलग-अलग बैगों में डॉलर रखे हुए थे. सभी से पूछताछ की जा रही है कि इनके पास इतनी मात्रा में विदेशी मुद्रा कहां से आई? महिलाओं के लोकल कनेक्शन की भी जांच की जा रही है.