साहेबगंज (पतना): सपन चक्रवर्ती उर्फ लाल बाबा के नाम से ख्याति प्राप्त परमपूज्य बाबा लोकनाथ महाकाली मंदिर के पुजारी का निधन पिछले दिनों हो गया था.
उन्हीं के निधन के अवसर पर रविवार को उनके भक्तों द्वारा शांति भोज का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उनके शांति भोज में शामिल होकर धन्य हुए.
उनके शांति भोज में पतना, बरहरवा, बरहेट, हिरनपुर, पाकुड़, शिवापहाड एवं साहेबगंज से भक्तगण आये हुए थे.
इस कार्यक्रम में पतना एवं बरहरवा के भक्तों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.