देवघर: ग्राम पंचायतों को स्वच्छ और सुजल बनाने का जिम्मा उसी पंचायत की चुनिन्दा महिलाओं को दी जा रही है. जिसके लिए उन्हें प्रशिक्षण देकर क्षमता वर्द्धन किया जा रहा है. जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ एवं सुजल गांव के पांचवे बैच का प्रशिक्षण शुरू हो गया.
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मधुपुर के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण में सारठ प्रखंड के 5, मधुपुर के 2 और पालोजोरी प्रखंड में 11 पंचायतों के कुल 54 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.
मधुपुर स्थित लोकेश मैरेज हाल में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में पहले दिन प्रतिभागियों को स्वच्छ और सुजल गांव, सुरक्षित पेयजलापूर्ति प्रबंधन और जलजीवन मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी.
जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक ने बताया कि सभी प्रशिक्षुओं को जल जीवन मिशन में बतौर मास्टर ट्रेनर के रूप में लगाया जाएगा.
प्रशिक्षण में परामर्शी रीना टोप्पो, प्रखंड समन्वयक अनन्त कुमार, जयकार गिरी, कौशिक राय और रंजीत प्रसाद राय ने सहयोग किया.