रांची: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जेपी नड्डा को बधाई और शुभकामनाएं दी. दास ने कहा है कि जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी और तेजी से मजबूत होगी. पार्टी को हर जगह सफलता मिलेगी. हर राज्य में बीजेपी का परचम लहरायेगा.
अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर काफी सफल रहे हैं. जेपी नड्डा भी उन्हीं की तरह सफल होंगे. उनके नेतृत्व में पूरी पार्टी एकजुट रहेगी. दास ने कहा कि जेपी नड्डा के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में भी काफी खुशी है. हर कोई उत्साहित है. दास आज दिल्ली में थे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनावी प्रक्रिया में शामिल हुए.