देवघर: रांची के अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश मिश्रा ने चिरौंदी स्थित वाल्मीकि नगर का औचक निरीक्षण करने हेतु दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिल वहां की समस्या का जायजा लिया और उनके सुधार हेतु पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए जल्द से जल्द सुविधा मुहैय्या कराने का निर्देश दिया.
रांची के चिरौंदी में विस्थापित परिवारों के रहने के लिए सरकार द्वारा वाल्मीकि नगर बसाया गया था. सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी, रांची ने वाल्मीकि नगर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां रहने वाले लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. मुलाकात के दौरान लोगों ने लोकेश मिश्रा को मुहल्ले में साफ-सफाई की खराब स्थिति, मेडिकल सुविधा और बिल्डिंग के मेंटेनेन्स संबंधी परेशानियों से उन्हें अवगत कराया.
लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद मिश्रा ने उन्हें सुधार के लिए जरूरी आश्वासन दिए. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को वाल्मीकि नगर की समस्या से अवगत हो कर जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान लोगों के घरों में जा कर ली वास्तविक स्थिति की जानकारी
अपने निरीक्षण दौरे के दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी, रांची मिश्रा ने जब बिल्डिंग मरम्मत संबंधी समस्याओं को सुना तो उन्होंने वास्तविक स्थिति को समझने के लिए लोगों के घरों में जा कर देखा और उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा.
निरीक्षण दौरे के दौरान लोगों से पेयजल एवं मिलने वाले अन्य सरकारी लाभ की जानकारी भी ली गई.