गिरिडीह: महापौर सुनील कुमार पासवान ने सोमवार को करहबारी में भूमिहीनों के लिए बन रहे वन बीएचके फ्लैटस के निर्माण कार्य का जायजा लिया. बताते चले कि शहरी विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार ने नगर निगम के द्वारा इस कार्य को एजेंसी के माध्यम से कराने का आदेश दिया था. जिसे वर्ष 2021 के मध्य तक पुर्ण हो जाना है.
वैसे भूमिहीन जो निगम क्षेत्र में 2014-15 से रह रहे हैं और अपना घर लेने की इच्छा रखते हैं, वो इस फ्लैट के लिए आवेदन दे सकते हैं. निगम के द्वारा इसके लिए पांच हजार रुपये के ड्राफ्ट के साथ आवेदन मांगा गया है. बताया गया कि आवेदन करने की पूर्ण जानकारी समाचार पत्र में दो दिन के अंदर दी जायेगी. बताया गया कि इस निर्माण में कुल 193 फ्लैटस का निर्माण कराया जा रहा है. 193 से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी के माध्यम से फ्लैटस का आवंटन किया जायेगा. एक फ्लैट का लागत लगभग साढ़े सात लाख का है. जिसमें से लगभग 2,50,000 रूपये का भुगतान प्रधानमंत्री आवास मद से किया जायेगा. शेष राशि का भुगतान लाभुक के द्वारा किया जाएगा. लाभुक को इसके लिए बैंक से इन्सटॉलमेंट में ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. मौके पर मेयर के अलावा निगम के अर्बन प्लानर मंजूर आलम भी मौजूद थे.