जमशेदपुर: राज्य के पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़कर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को धूल चटाने के बाद सरयू राय ने सोमवार को शहर के एक होटल में प्रेस वार्ता कर अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है. सरजू राय की नई पार्टी का नाम भारतीय जन मोर्चा यानी बीजेएम होगा. इसके साथ ही सरयू राय के भाजपा में वापसी के तमाम अटकलों पर विराम लग गई है.
उधर भारतीय जन मोर्चा जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा में सक्रिय रूप से अपने संगठन को मजबूत करेगी. वहीं आने वाले दिन में सरयू राय की पार्टी पूरे राज्य स्तरीय पार्टी होगी. हालांकि सरयू राय ने पहले फेज में जमशेदपुर महानगर पर कब्जा जमाने की तैयारी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि चुनाव जीतने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि सरयू राय भारतीय जनता पार्टी में वापस हो सकते हैं, लेकिन सभी कयासों पर सरयू राय ने विराम लगा दी और अपनी नई पार्टी भारतीय जन मोर्चा (बिजेएम) का ऐलान कर दिया है.
वैसे इस पार्टी में कई बड़े चेहरे शामिल हो सकते हैं. फिलहाल सरयू राय ने इस मामले में कुछ खुलासा नहीं किया है.