गोड्डा: गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड के धनकुरिया पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भैरोनगर में सोमवार को बलबड़ा आजीविका क्लस्टर संगठन का विधिवत उद्घाटन किया गया.उद्घाटन प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं ग्राम पंचायत के मुखिया हेमंत मंडल के द्वारा संयुक्त रूप किया गया.
बलबड्डा कलस्टर बनाए जाने का मुख्य उद्देश्य गरीबी उन्मूलन, समाज में व्याप्त बुराइयां जैसे दहेज प्रथा, नशाखोरी एवं संगठित समाज का निर्माण करना है. कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद थी.
प्रबंधक ने बताया कि योजनाओं को जेएसएलपीएस के माध्यम से जमीन पर उतार कर सरकार के तमाम योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा ताकि आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए समूह को सरकार बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराएगी. इस उपलब्ध राशि का उपयोग समूह की महिलाएं अपने आजीविका के लिए करेंगी.
बलबड्डा क्लस्टर के लिए 6 कार्यकारिणी सदस्य का चयन किया गया. जिसमें अध्यक्ष गीता देवी, उपाध्यक्ष रंगीता देवी, सचिव गीता देवी, उपसचिव ज्योति देवी, कोषाध्यक्ष कारी देवी, लेखापाल अंजू देवी सहित अन्य सदस्यों का चयन किया गया.