जावेद अख्तर
बोआरीजोर(गोड्डा): सोमवार को ललमटिया सिद्धो कान्हू चौक के समीप एनएच पर यात्रियों से भरा एक टेंपो पलट गया जिससे टेंपो पर सवार एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया.
घायल शरीफ अंसारी टेंपो से महागामा की ओर से ललमटिया चौक जा रहे थे. इसी दौरान अचानक टेंपो अनियंत्रित होने से पलट गया.
दुर्घटना होने पर स्थानीय लोगों द्वारा ललमटिया थाना को सूचित किया गया. दुर्घटना के बाद पुलिस की मदद से घायल को महागामा अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में प्राथमिक इलाज कर गंभीर चोट को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया.
वहीं दूसरी ओर टेंपो का चालक भागने में सफल रहा. दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को पुलिस ने जब्त कर लिया है.