रांची: गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी आज नई दिल्ली में रेल भवन जाकर रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ी से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की. इस क्रम में उन्होंने रेल राज्य मंत्री से गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से जुड़ी रेल संबंधी समस्याओं के समाधान की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया और ज्यादा से ज्यादा रेल सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ कई संबंधित विषयों पर उनसे चर्चा भी की.
इस दौरान उन्होंने रेल राज्य मंत्री को अपनी मांगों से संबंधित एक पत्र भी सौंपा. सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने रेल राज्य मंत्री अशोक सी अंगड़ी से गिरिडीह रेलवे स्टेशन में रैक सेवा बहाल करने का आग्रह किया और उन्हें इस बात से अवगत कराया की रैक सेवा बहाल होने से गिरिडीह व आसपास में इलाकों में जहां औद्योगिक विकास हो सकेगा वहीं नए नए उद्योगों को बल मिल सकेगा.
उन्होंने बाघमारा के मलकेरा में ओवरब्रिज का निर्माण कराने, महुदा स्टेशन स्थित निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज को शीघ्र चालू करने, हाथीडीह-पदगोड़ा एवं दर्जनों गांव के लिए रोड बनाने पर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने डुमरी के चेगरों व भोली स्टेशन में प्लेटफार्म एवं बुकिंग काउंटर , डुमरी के बलथरिया नगरी के बीच ओवरब्रिज बनाने की आवश्यकता जताई. इस दौरान गोमिया के सियारी पंचायत के गोसे गांव में अंडरपास का निर्माण कराने, घेराठी रेलवे क्रॉसिंग को पुनः चालू करने, गिरिडीह से कोडरमा नई रेल लाइन चालू हुई है,की सीधी सेवा रांची, पटना एवं दिल्ली तक करने की जरुरत पर भी जोर दिया.
साथ ही पारसनाथ मधुबन गिरिडीह रेल लाइन परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में पूरा करने की आवश्यकता जताया और गिरिडीह से पारसनाथ, धनबाद से गिरिडीह, झाझा से गिरिडीह के काम को गति देने की जरूरत बताई. उन्होंने रेल राज्य मंत्री को इस बात से भी अवगत कराया की वर्षों से हटिया पटना एक्सप्रेस में बरकाकाना पैसेंजर के माध्यम से दो बोगी पटना के लिए गोमोह तक जाती थी उसे हटिया पटना एक्सप्रेस से जोड़ दिया जाता था, अब इस बोगी को बरकाकाना से पटना (पलामू एक्सप्रेस) में जोड़ा जा रहा है. इसे रद्द कराकर पूर्व की भांति हटिया पटना एक्सप्रेस में दोनों बरकाकाना से गोमोह पैसेंजर के द्वारा गोमोह में हटिया पटना एक्सप्रेस जोड़ जोड़ा जाना श्रेयस्कर होगा. मिलने आए सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की बातों को रेल राज्यमंत्री ने ध्यानपूर्वक सुना और अपनी ओर से सकारात्मक कार्यवाही करने को लेकर आश्वस्त किया.