गुमला: सिसई जिला प्रशासन गुमला द्वारा आज 11 बजे सिसई प्रखंड के नगर पंचायत अंतर्गत नवरत्न गढ़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में उपायुक्त गुमला शशि रंजन की अध्यक्षता में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण भी शिविर में किया जाएगा.
कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति आवश्यक है. सूचना के माध्यम से नगर पंचायत सहित आसपास के ग्रामीणों से कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की गयी है. इस कार्यक्रम में जिले के सभी जिला स्तरीय तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारियों सहित प्रखंड स्तरीय तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारियों को उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है.