उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर जिले में घने कोहरे के बीच बारातियों को लेकर पीलीभीत जा रही एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराने से उस पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक एस. चिनप्पा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात शाहजहांपुर से कुछ लोग कार से बीसलपुर पीलीभीत बारात में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में वह कार निगोही थाना क्षेत्र स्थित संडा खास गांव के पास घने कोहरे के बीच बेकाबू होकर एक पेड़ से टकराने के बाद पलट गई.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में लाला (25), अशफाक (35), गौरव (25) जामिन (25) और आमीन (40) की मौके पर ही कार में दबकर मौत हो गई.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कटवाकर बमुश्किल शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा