नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को अब बेहद कम समय बचा है. मंगलवार को नामांकन की प्रक्रिया का आखिरी दिन था. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सहित सभी विपक्षी दल तैयारी में जुट गए हैं.
इस बीच कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए स्टार कैंपनरों की सूची जारी की है. इसमें अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, शशि थरूर, नवोजत सिंह सिद्धू और शत्रुघ्न सिन्हा का नाम शामिल है.