नई दिल्ली: बीते 6 दिनों से पेट्रोल और डीजल के भाव को लेकर आम लोग राहत महसूस कर रहे थे. दरअसल, इन 6 दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 88 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ जबकि डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को 1 रुपया प्रति लीटर से ज्यादा की राहत मिली.
हालांकि, बुधवार को आम लोगों की इस राहत पर ब्रेक लग गया.
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. एक दिन पहले यानी मंगलवार को तेल कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे जबकि चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी. वहीं डीजल के भाव की बात करें तो दिल्ली और कोलकाता में 21 पैसे जबकि मुंबई में 22 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर घट गई थी.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम पूर्ववत क्रमश: 74.82 रुपये, 77.42 रुपये, 80.42 रुपये और 77.72 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.
इसी तरह चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी बिना किसी बदलाव के क्रमश: 68.05 रुपये, 70.41रुपये, 71.35 रुपये और 71.90 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.