रांची: आज का पंचांग, आपका दिन शुभ मंगलमय हो
●कलियुगाब्द…….5121
●विक्रम संवत्…..2076
●शक संवत्……..1941
●मास…………माघ
●पक्ष………….कृष्ण
●तिथी……..चतुर्दशी
रात्रि 02.19 पर्यंत पश्चात अमावस्या
●रवि………उत्तरायण
●सूर्योदय..प्रातः 07.09.06 पर
●सूर्यास्त..संध्या 06.08.20 पर
●सूर्य राशि…..मकर
●चन्द्र राशि……धनु
●नक्षत्र…….पूर्वाषाढ़ा
रात्रि 01.15 पर्यंत पश्चात उत्तराषाढ़ा
●योग………….हर्षण
रात्रि 02.48 पर्यंत पश्चात वज्र
●करण…………विष्टि
दोप 02.02 पर्यंत पश्चात शकुन
●ऋतु………..शिशिर
●दिन………….गुरुवार
आंग्ल मतानुसार :-
23 जनवरी सन 2020 ईस्वी ।
राहुकाल :-
दोपहर 01.59 से 03.21 तक ।
दिशाशूल :-
दक्षिणदिशा – यदि आवश्यक हो तो दही या जीरा का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें.
★ शुभ अंक…………5
★ शुभ रंग………..पीला
चौघड़िया :-
प्रात: 11.16 से 12.37 तक चंचल
दोप. 12.37 से 01.59 तक लाभ
सायं 04.42 से 06.03 तक शुभ
सायं 06.03 से 07.42 तक अमृत
रात्रि 07.42 से 09.20 तक चंचल |
आज का मंत्र :-
।। ॐ महामोहाय नमः ।।
सुभाषितम् :-
चंचलं हि मनः कृष्णं प्रमाधि बलवद दृठम् ।
तस्याहं निग्रहं मन्ये वायोरिव सुदुष्करम् ॥
अर्थात :- हे कृष्ण यह मन चंचल और बहोत ही चल बनाने वाला है. उसका निग्रह करना वायु की तरह दुष्कर है.
आरोग्यं :-
बालों के लिए अदरक के अनुप्रयोग :
1. अदरक का प्रयोग आप अपने बालों को लंबा करने के लिए भी कर सकते हैं, यह कमाल का असर करता है. इसमें मौजूद मैग्नीशियम, फास्फोरस और पोटेशियम बालों के विकास में बेहद मददगार साबित होते हैं.
2. बालों को न केवल लंबा करने, बल्कि इन्हें झड़ने से रोकने में भी अदरक बेहद फायदेमंद है. इसके लिए अदरक को कद्दूकस करने के बाद इसे जैतून के तेल या फिर नारियल तेल में मिलाकर लगाएं.