मुंबई: कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. इस बार उनका गुस्सा निर्भया गैंगरेप और मर्डर के दोषियों पर फूटा है. उनका कहना है ऐसे लोगों को सबके सामने फांसी पर लटकाना चाहिए.
कंगना ने वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह पर भी अपना गुस्सा निकाला. उन्होंने कहा, इंदिरा जयसिंह जैसी औरतों के कोख से बलात्कारी पैदा होते हैं, ऐसी औरतों को बलात्कारियों के साथ 4 दिन जेल में रखना चाहिए. बता दें कि इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां से अपील की थी कि उन्हें निर्भया के दोषियों को माफ कर देना चाहिए.