रांची: आज ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती पर आदित्यपुर में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जो आगे जाकर सभा में तब्दील हो गया.
इस विषय पर एआईडीएसओ के जिला अध्यक्ष विशाल बर्मन ने कहा, मौजूदा वक्त में नेताजी के क्रांतिकारी विचार आज भी प्रासंगिक है, शोषण, जुल्म, अत्याचार और सांप्रदायिकता के खिलाफ उनके संघर्ष आज की पीढ़ी को शिक्षित करते रहेंगे.
आज नेताजी के विचारों को बड़े पैमाने पर देश के कोने-कोने में गांव शहरों में फैलाने की जरूरत है.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार, अमन सिंह, आशा कुमारी, अंबिका कुमारी, निधि कुमारी, प्रिंस कुमार, लकी कांत पातर तथा विभिन्न स्कूल कॉलेजों के छात्र छात्राएं उपस्थित थी.