-
अतिथियों एवं दर्शकों के बैठने की व्यवस्था के लिए दिए जरूरी निर्देश
-
फाइनल रिहर्सल शुक्रवार को, उपायुक्त करेंगे फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण
रांची: गणतंत्र दिवस-2020 के मद्देनजर परेड की तैयारियों के निरीक्षण के लिए रांची के उप विकास आयुक्त अनन्नय मित्तल ने मौरहाबादी मैदान का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने परेड स्थल सहित परेड की टुकड़ियों का निरीक्षण किया.
आगामी रविवार (26.01.2019) को देशभर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. देश के बाकी हिस्सों की तरह रांची में भी माननीया राज्यपाल महोदया की उपस्थिति में मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस परेड एवं झांकी का आयोजन किया जा रहा है. उक्त के आलोक में गुरुवार को उप विकास आयुक्त अनन्या मित्तल ने गणतंत्र दिवस-2020 की तैयारियों के जायजे के लिए पुलिस अधीक्षक सिटी, रांची एवं अनुमंडल पदाधिकारी, रांची के साथ मोरहाबादी मैदान का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सभी परेड पार्टियों के रिहर्सल प्रदर्शन का निरीक्षण किया. परेड निरीक्षण के उपरांत उन्होंने सभी परेड पार्टियों को संबोधित करते हुए शुक्रवार को होने वाले फाइनल रिहर्सल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, शुक्रवार को उपायुक्त राय महिमापत रे द्वारा फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया जाएगा. 26 जनवरी को होने वाले परेड के लिए उन्होने सभी को शुभकामनाएं भी दी.
इसके अतिरिक्त उन्होंने उद्घोषकों को 24 जनवरी, को होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए तैनात रहने का निर्देश दिया.
परेड निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कार्यक्रम स्थल का मुआयना करते हुए अतिथियों एवं आमजनों हेतु आने-जाने के रूट प्लान की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर लगने के लिए फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, आपातकालीन मेडिकल किट, इत्यादि की सुविधा तैयार रखने के निर्देश दिए.