साजन मिश्रा,
गोड्डा: बसंतराय प्रखंड मुख्यालय में छात्र चेतना संगठन के नेतृत्व में नागरिकता संसोधन के समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दलों ने संयुक्त रूप से पैदल मार्च करते हुए स्थानीय बसंतराय बाजार में जुलूस निकाला. वहीं जुलूस का शक्ल हाई स्कूल के प्रांगण में पहुंचा एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्रपट पर माल्यार्पण कर एक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, मंच संचालन छात्र चेतना संगठन के प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर पासवान, प्रखंड सचिव संजय ठाकुर के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन एवं नेतृत्व मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे छात्र चेतना संगठन के जिला प्रभारी नितेश कुमार मिश्रा कर रहे थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में छात्र चेतना संगठन के निगरानी प्रमुख नीरज कुमार मिश्रा,राष्ट्रीय बजरंग दल के चंदन तिवारी उपस्थित थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में बजरंग दल, आरएसएस, बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद समेत कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया. जुलूस में लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम, वी सपोर्ट सीएए जैसे नारे लगाकर अपना समर्थन सरकार के पक्ष में रख रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी नितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम देश के किसी विशेष जाति धर्म के व्यक्ति को प्रभावित नहीं करता है यह अधिनियम भारत सरकार की ओर से ऐसे लोगों को भारतीय नागरिकता देने के लिए लाया गया है जो पड़ोसी देशों के से अपने देश में कई वर्षों से शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं. मिश्रा ने कहा कि लोग बिना नागरिकता संशोधन कानून के प्रावधानों को जाने समझे और पढ़े इसका विरोध कर रहे हैं. नागरिकता संशोधन अधिनियम देश और लोकहित में हैं इसका विरोध कदापि ठीक नहीं कहा जा सकता.
वहीं निगरानी प्रमुख नीरज मिश्रा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के आड़ में देश विरोधी ताकतों द्वारा छात्रों को गुमराह कर देश में अराजकता का माहौल खड़ा किया जा रहा है जो काफी निंदनीय हैं. वहीं अलग-अलग वक्ताओं ने नागरिकों से शांतिपूर्ण तरीके से सीएए को समर्थन करने की अपील की. मौके पर प्रणव सिंह, पंकज गुप्ता, मुखिया बिनु मिश्रा, शंभू नाथ मिश्रा, दीपक शाह, रवि राय, सोनू सिंह, सुरेश पासवान, प्रमोद झा, सीताराम खेतान, संजीव साह, राधे साह, संजय ठाकुर, रामधनी पंडित, सुधाकर राय, लोकनाथ गुप्ता, रतन झा सहित कई लोग उपस्थित थे.