जमशेदपुर : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर सोनारी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिल्ड्रन पार्क में जन सुविधा ट्रस्ट के द्वारा सुबह प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रबुद्ध नागरिकगण जन सुविधा ट्रस्ट के सदस्यगण एवं भारत सेवाश्रम संघ स्कूल आवासीय विद्यालय के छात्र एवं काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया.
यह प्रभात फेरी चिल्ड्रन पार्क से शुरू होकर कागलनगर बाजार होते हुए सोनारी के विभिन्न क्षेत्रों में घुमाते हुए पुनः चिल्ड्रन पार्क में समाप्त हुआ. इसके बाद एक छोटी सभा का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया.