संजीत कुमार,
देवघर: स्थानीय रिलेक्स होटल के सभागार में जननायक लोहिया कर्पूरी मंच के बैनर तले पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश पासवान थे.
उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी गरीब गुरबा की आवाज थे. जननायक कर्पूरी ठाकुर सादगी और इमानदारी के प्रतिमूर्ति थे. देश के लिए वे अपने तन मन से देश के लिए समर्पित थे.
बतौर विशिष्ट अतिथि नागेश्वर शर्मा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का पूरा जीवन लोकसेवा को समर्पित था. देश में जननायक की उपाधि विरले लोगों को मिलती है. इसके अलावा सभी लोगों ने कर्पूरी ठाकुर की एक प्रतिमा को शहर के किसी चौक पर स्थित करने की मांग की समारोह में ध्रुव प्रसाद शाह, राजा साहनी, संजय मंडल, नित्यानंद केसरी, सुनील गुप्ता, जयंत राव पटेल, डॉ राजीव रंजन, मो0 जमीर अंसारी के साथ साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन जननायक कर्पूरी ठाकुर मंच के रविशंकर साह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मंच के संयोजक रमणीकात ठाकुर ने किया.