विनय गुप्ता,
चतरा(कुंदा): बौधाडीह पंचायत के आसेदिरी गांव में स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को ठंड को लेकर बच्चे विद्यालय शिक्षण कार्य बाहर कर रहे थे. मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल किये गए तो शिक्षक बसंत कुमार यादव विद्यालय से गायब पाए गए.
बच्चों द्वारा पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सर अपना हाजरी बना कर प्रतापपुर चले गए हैं. रसोईया कुंती देवी ने बताई कि गुरु जी आए थे, लेकिन कुछ जरूरी काम से बाहर गए हैं. करीबन 11 बजे तक मध्यान भोजन नहीं बना था.
बच्चों ने बताया कि मध्यान भोजन में सिर्फ दाल चावल दिए जाते हैं. कभी कभार सब्जी देते हैं, जबकि हर शुक्रवार को मध्यान भोजन में चावल दाल के साथ अंडा दिए जाना हैं.
जांच के दौरान रसोईया चूल्हा जलाना शुरू कर दी.
उन्होंने बताया कि मध्यान भोजन बच्चों को दिए जाते हैं. कभी-कभार बच्चों को महीना दो महीना में एक बार अंडा दी जाती है और उन्होंने बताया कि सब्जी अंडा लाएंगे तब न बनेगा.
विद्यालय की मीनू से हटकर शिक्षक की मीनू से दाल भात ही सिर्फ दी जाती है.
दरअसल, विद्यालय के नजदीक में शिक्षक का घर है. बच्चों ने बताया कि विद्यालय से हमेशा शिक्षक कुछ अपने जरूरी काम से चले जाते हैं.