ज्योत्सना,
खूंटी: राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर खूंटी जिले के नगर पंचायत परिसर में महिला समूहों के द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर खूंटी नगर पंचायत की विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की 80 महिलाओं ने एक साथ मतदाता दिवस की शपथ दुहरायी.
महिलाओं ने शपथ लिया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए और स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए जाति, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर बिना भेदभाव स्वच्छ शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करेंगे.