पंकज सिन्हा,
लातेहार: समाहरणालय के सभागार में जिला परिषद की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने की. बैठक में सबसे पहले पूर्व की बैठक में जिप सदस्यों के द्वारा उठाए गए मामले के अनुपालन की बारी-बारी समीक्षा की गई एवं जिस विभाग से अनुपानल का प्रतिवेदन समर्पित नहीं किया गया.
संबंधित पदाधिकारी को अविलंब प्रतिवेदन समपिर्त करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने कहा कि जो भी विकास योजनाएं संचालित की जा रही है एवं धरातल पर पूरी गुणवता के उतरे ताकि जिस उदेश्य से योजना का बनाया गया है उसका लाभ मिल सके.
बैठक में जिप उपायध्यक्ष राजेन्द्र साहु के द्वारा बालूमाथ में बस पड़ाव के कार्य अबतक लंबित होने की बात उठायी गई, जिस पर उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा बताया गया कि डीएमएफटी की राशि अप्राप्त है. राशि मिलने के बाद अविलंब बस पड़ाव की मरम्मति का कार्य करवा दिया जाएगा.
उप विकास आयुक्त मिश्रा ने कहा कि खनन क्षेत्र योजना को पारित कर भेज दिया जाए, प्राथमिकता के आधार पर योजना का कार्य करवाया जाएगा. लातेहार जिप सदस्य विनोद उरांव एवं बालूमाथ जिप सदस्य सुनीता देवी ने भूमि संरक्षण विभाग से बने छोटे तालाब निर्माण में भारी अनियमितिता बरते जाने की बात कही एवं चयनित सभी छोटे तालाब निर्माण कार्य की ग्राम सभा की छायाप्रति की मांग की. जिस पर जांच कमेटी के द्वारा जांच कराए जाने का निर्देश दिया गया.
जिप सदस्य मनीना कुजूर के द्वारा महुआडांड़ के रजडंडा से बेलटोली पथ में गार्डवाल निर्माण एवं खनन कार्य होने के बावजूद भी मुआवजा नहीं दिए जाने का मामला उठाया, जिस पर जिप अध्यक्ष द्वारा एसडीओ एवं सीओ को जांच कर मुआवजा देने एवं पुर्नावास करवाने का निर्देश दिया गया.
बैठक में जिप सदस्य सुनीता देवी ने बालूमाथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मरम्मति एवं शौचालय निर्माण की मामले उठाए, लातेहार विधायक प्रतिनिधि सुदामा प्रसाद ने डाक विभाग की लचर व्यवस्था पर ध्यान आकर्षित किया एवं डाक विभाग द्वारा जमा राशि भी ससमय नहीं दिए जाने की बात कही. जिस पर व्यवस्था सुधार को लेकर डाक अधीक्षक को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया.
जिप सदस्यों के द्वारा अन्य कई मुद्दे को उठाया गया एवं समाधान करने की मांग की गई. जिस पर जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी के द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया.
मौके पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा, जिप उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद साहू, जिप सदस्य विनोद उरांव, सुनीता कुमारी, सरोज देवी, आशा देवी, मनिना कुजूर, नाजीमा प्रवीण, सनपतिया देवी, विधायक प्रतिनिधि सुदामा प्रसाद ,प्रमुख अशोक कुमार सिंह, पार्वति देवी, जिला परिषद के बड़ाबाबू संतोष सिंह, एपीओ संतोष राम, जितेन्द्र कुमार पाठक समेत अन्य सभी पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.