पंकज सिन्हा,
लातेहार: लातेहार एसपी प्रशांत आंनद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालुमाथ एसडीपीओ रणवीर सिंह ने करवाई करते हुए जिले के बालुमाथ प्रखंड स्थित ट्रक लोड्ड पकड़ा गया.
ज्ञात हो कि बालुमाथ प्रखंड स्थित कुंडी, तेतरिया खाड़, छापर, भागिया, रेलवे साइडिंग से लगातार अवैध कोयले की तस्करी होती है, जिसकी जानकारी मिल रही थी. जिस पर करवाई करते हुए बालुमाथ एसडीपीओ रणवीर सिंह ने छापेमारी की और अवैध ट्रक को जब्त कर बालुमाथ थाना ले आई.
वहीं इस कार्रवाई से जहा कोल माफिया में हड़कंप मच गया है.
वहीं पुलिस को इन अवैध कोयला के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है. अब तक लगभग वहीं बालुमाथ डीएसपी रणवीर सिंह ने 25 ट्रक को जब्त कर चुकी है.
इस कार्रवाई में बालुमाथ एसडीपीओ रणवीर सिंह, थाना प्रभारी सुभाष पासवान, इंस्पेक्टर राजेश मंडल सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.